मुंबई, 07 जनवरी (हि.स.)। आकोला जिले के मोहला गांव में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हिदायत पटेल की हत्या मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपित उबेद पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की गहन छानबीन आकोट पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को कांग्रेस नेता हिदायत पटेल जब मसजिद से बाहर निकल रहे थे, उसी समय एक बदमाश ने कांग्रेस नेता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अकोट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। ज्यादा खून बहने से इलाज के दौरान हिदायत पटेल की बुधवार सुबह मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित उबेद पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार कांग्रेस नेता की हत्या आपसी रंजिश की वजह से हुई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



