झज्जर : ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीत कर लौटे पहलवान का अभिनंदन

झज्जर, 12 जनवरी (हि.स.)। हिन्द केसरी सोनू अखाड़ा मांडोठी के पहलवानों ने कुश्ती के क्षेत्र में जिला का गौरव बढ़ाया है। अखाड़े के सात पहलवानों ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय खेलों में तीन स्वर्ण और चार कांस्य पदक हासिल किए हैं। पदक विजेता पहलवानों का सोमवार को अखाड़े में जोरदार स्वागत किया गया।

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय खेलों का आयोजन पांच से नौ जनवरी तक चंडीगढ़ में किया गया था। हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवान कपिल ने 60 किलो भार वर्ग और हरदीप छिल्लर ने 130 किलो भार वर्ग की ग्रीको रोमन कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है। हरदीप छिल्लर विश्व और एशिया चैंपियनशिप में भी कई पदक हासिल कर चुका है। वहीं, फ्री-स्टाइल कुश्ती के पहलवान रोहित दलाल ने 57 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। फ़्री-स्टाइल कुश्ती के 92 किलो भार वर्ग में राहुल दलाल ने कांस्य पदक हासिल किया है। ग्रीको रोमन कुश्ती के 67 किलो भार वर्ग में कुणाल दलाल ने, 87 किलो भार वर्ग में कपिल फलस्वाल और 63 किलो भार वर्ग में साहिल दलाल ने कांस्य पदक हासिल किया है।

साहिल दलाल ने सीनियर नेशनल कुश्ती में स्वर्ण पदक भी हासिल किया है। 60 किलो भार वर्ग में अब साहिल सीनियर वर्ल्ड रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के लिए खेलेगा। साहिल ने सीनियर वर्ल्ड रैंकिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने का भरोसा जताया है। पदक जीतकर अखाड़े में लौटे पहलवानों का अखाड़े में जोरदार स्वागत किया गया। कुश्ती प्रशंसकों, कोच और साथी पहलवानों ने फूलमाला और मिठाई खिलाकर बधाई दी।

हिन्द केसरी सोनू अखाड़े में अर्जुन अवार्डी कोच धर्मेंद्र पहलवान और अर्जुन अवार्डी कोच ओमबीर पहलवान सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच पहलवानों की तैयारी करवा रहे हैं। अर्जुन अवार्डी पहलवान और कोच धर्मेंद्र दलाल का कहना है कि मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता। उन्होंने कहा कि पहलवानों की उपलब्धि केवल अखाड़े की नहीं, बल्कि कोच और उभरते हुए पहलवानों के लिए प्रेरणा का काम करती है। जिसके कारण हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवान हर प्रतियोगिता में पदक हासिल करने में सफल हो रहे हैं। इस मौके पर हिन्द केसरी पहलवान सोनू दलाल, अर्जुन अवार्डी कोच ओमबीर पहलवान, कोच रिंकू, सुधीर कोच, सोनू गुरुग्राम व काला मांडोठी सहित काफी संख्या में कुश्ती प्रशंसक भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज