कांग्रेस महासचिव जमीन कब्जा के आरोप में गिरफ्तार

दरंग (असम), 11 दिसंबर (हि.स.)। दरंग जिला कांग्रेस समिति के महासचिव मतलेबुद्दीन अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार काे बताया कि उन पर अन्य व्यक्तियों की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप है।

अधिकारियों के अनुसार, अहमद पर 60 बीघा से अधिक भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप है। वहीं, इस मामले के मुख्य आरोपित पूर्व जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला शेख अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश