गौरव गोगोई द्वारा काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का विरोध दुर्भाग्यपूर्ण : भाजपा

काजीरंगा (असम), 18 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज शिलान्यास किए गए काजीरंगा क्षेत्र में प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर के विरोध को लेकर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर भाजपा नेताओं ने तीखा हमला बोला है। भाजपा के मंत्रियों और विधायकों ने कहा कि काजीरंगा वासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने के लिए बनने वाले इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का विरोध करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

असम सरकार के मंत्री जयंत मल्लबरुवा ने कहा कि गौरव गोगोई जानते ही नहीं हैं कि विकास क्या होता है इसीलिए इस प्रकार की बातें कहते हैं। वहीं अगप अध्यक्ष तथा असम सरकार के मंत्री अतुल बोरा ने कहा कि गौरव गोगोई ने केवल विरोध करना है, इसलिए वह एलिवेटेड कॉरिडोर का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन इसके बावजूद राजनीतिक कारणों से इसका विरोध किया जा रहा है।

भाजपा विधायक दिप्लुरंजन शर्मा ने और कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गौरव गोगोई की नीतियों की वह निंदा करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गौरव गोगोई असम के प्रति जवाबदेह नहीं हैं और तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।

वहीं, भाजपा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा ने कहा कि गौरव गोगोई को अभी राजनीति बहुत कुछ सीखना बाकी है। उन्होंने कहा कि जनता के हितों से जुड़े विकास कार्यों का विरोध करना किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता।

भाजपा नेताओं का कहना है कि काजीरंगा के लोगों को एलिवेटेड कॉरिडोर का लंबे समय से इंतजार था और इसके निर्माण से न केवल स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास को भी गति मिलेगी। ऐसे में इस परियोजना का विरोध जनभावनाओं के खिलाफ है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री द्वारा आज शिलान्यास किए गए काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का विरोध करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने कहा कि सात हजार करोड़ रुपए इस पर खर्च करने से बेहतर था कि कृत्रिम जल जमाव की समस्या का इस जनता के पैसे से समाधान किया जाता।

वहीं, उन्होंने कहा कि इस एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य की अवधि में काजीरंगा के वन्यजीवों को भारी कठिनाई होगी तथा व्यापक पैमाने पर जल प्रदूषण होगा। गौरव गोगोई आज कामरूप जिले के हाजो में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश