कांग्रेस टिकट को लेकर पार्टी नेताओं-समर्थकों में जमकर मारपीट, श्रीभूमि में तनाव
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
श्रीभूमि (असम), 06 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर जारी असंतोष मंगलवार को हिंसक रूप ले बैठा। श्रीभूमि जिले में पार्टी नेताओं और समर्थकों के दो गुटों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद जमकर मारपीट हुई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टिकट को लेकर आपसी आरोप-प्रत्यारोप के बीच विवाद बढ़ता गया और हाथापाई में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। एहतियातन क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। पार्टी नेतृत्व की ओर से मामले को शांत कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



