कांग्रेस जिलाध्यक्षों के चयन के लिए संगठन सृजन अभियान शुरू, शिमला में दस आवेदन जमा

शिमला, 27 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा शुरू किए गए संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया अब हिमाचल प्रदेश में भी शुरू हो गई है। इस अभियान की पर्यवेक्षक और सांसद संजना जाटव ने गुरूवार को शिमला में पत्रकार वार्ता कर बताया कि कांग्रेस पहली बार देशभर में जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने और नई ऊर्जा देने के उद्देश्य से यह अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, कुछ में जारी है और अब हिमाचल प्रदेश में भी इसे लागू किया जा रहा है।

संजना जाटव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सोच और अहमदाबाद अधिवेशन में पारित प्रस्ताव के आधार पर कांग्रेस संगठन को नई दिशा देने का यह प्रयास है। उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे जा रहे हैं और सभी संबंधित पक्षों से चर्चा कर योग्य नामों का चयन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वह आज से शिमला जिला के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शिमला शहर, शिमला ग्रामीण और कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी नेताओं, अग्रणी संगठनों और विभागों के पदाधिकारियों से संयुक्त व व्यक्तिगत बैठकों में बातचीत की। इन बैठकों में जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर राय ली गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला अध्यक्ष पद के लिए दस आवेदन प्राप्त हुए हैं।

संजना जाटव ने कहा कि शुक्रवार को वह ठियोग में रामपुर, चौपाल और ठियोग विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं से चर्चा करेंगी जबकि 29 नवंबर को हाटकोटी में जुब्बल-कोटखाई और रोहड़ू विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं से राय ली जाएगी। सभी बैठकों के बाद छह नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष भेजा जाएगा और अंतिम निर्णय आलाकमान ही लेगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस प्रक्रिया के माध्यम से संगठन को ज़मीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा