22 अल्पसंख्यक बहुल सीटों तक सिमट गई है कांग्रेस की राजनीति: एआईयूडीएफ
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
गुवाहाटी, 30 दिसंबर (हि.स.)। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के विधायक अमीनुल इस्लाम ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि पार्टी की पूरी राजनीति राज्य की केवल 22 मुस्लिम बहुल विधानसभा सीटों तक सीमित होकर रह गई है, जबकि 104 हिंदू बहुल सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस उदासीन बनी हुई है। ये सीटें कांग्रेस ने भाजपा के लिए छोड़ दी है।
अमीनुल इस्लाम ने कहा कि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के मतदाता अब विपक्ष में मजबूत भूमिका निभाने के लिए एआईयूडीएफ के नेताओं को ही समर्थन देंगे। उनका आरोप है कि कांग्रेस राज्यव्यापी विकल्प बनने में पूरी तरह विफल रही है और उसने अपनी रणनीति को केवल अल्पसंख्यक बहुल सीटों तक सीमित कर लिया है।
एआईयूडीएफ विधायक ने आगे कहा कि कांग्रेस की इसी नीति के कारण जनता का झुकाव स्वाभाविक रूप से एआईयूडीएफ की ओर बढ़ा है। उन्होंने दावा किया कि लोग अब यह समझ चुके हैं कि अल्पसंख्यकों की प्रभावी आवाज बनने में कांग्रेस सक्षम नहीं है, और इसी वजह से एआईयूडीएफ को व्यापक समर्थन मिल रहा है। अमीनुल इस्लाम आज एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



