पौड़ी गढ़वाल, 09 जनवरी (हि.स.)।अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच नहीं करवाने पर कांग्रेस ने आक्रोश जताया है। आक्रोशित कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जल्द मामले की सीबीआई से जांच करवाते हुए हत्याकांड में शामिल वीआईपी को फांसी देने की मांग उठाई है। कहा कि जल्द सीबीआई जांच नहीं होने पर प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
शुक्रवार को कांग्रेसियों ने डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीते दिनों अंकिता हत्याकांड को लेकर एक आडियो वायरल हुआ, जिसमें तथाकथित वीआईपी का नाम उजागर हो रहा है जोकि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से जुडा नेता है। कहा कि प्रदेश में अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन हो रहे है। लेकिन सरकार मामले में शामिल तथाकथित वीआईपी को बचाने के लिए सीबीआई जांच करवाने से बच रही है। कहा कि अंकिता के परिजन भी मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रहे है लेकिन सरकार द्वारा उनकी बात को लगातार अनसुना किया जा रहा है।
उन्होंने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया। कांग्रेसियों ने मामले की सीबीआई से जांच करवाते हुए दोषी वीआईपी को फांसी की सजा देने की मांग उठाई गई। प्रदर्शन करने वालों में पौड़ी विधानसभा के संगठनात्मक चुनाव प्रभारी राकेश राणा, जिला अध्यक्ष विनोद नेगी, भरत सिंह, मोहित सिंह, सुन्दर लाल मुयाल, कुलदीप रावत, उपेंद्र रावत, अनूप सिंह, श्रीकांत, यशोदा नेगी, कमला नेगी, शोभा, मनमोहन, वीरेंद्र रावत आदि शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह



