मनरेगा को लेकर आंदोलन करेगी कांग्रेस, 8 जनवरी को बुलाई जिला अध्यक्षों की बैठक
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
शिमला, 04 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक 8 जनवरी को शिमला में बुलाई है। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने और योजना को कमजोर किए जाने के खिलाफ कांग्रेस के आगामी आंदोलन पर चर्चा की जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशों के अनुसार कांग्रेस पार्टी 10 जनवरी से 25 फरवरी तक देशव्यापी अभियान ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ चलाने जा रही है। इस अभियान के तहत प्रदेश भर में भाजपा और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का जनआंदोलन शुरू किया जाएगा। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन, नुक्कड़ सभाओं और प्रेस सम्मेलनों के माध्यम से मनरेगा से जुड़े नए कानून और बदलावों की खामियों को लोगों के सामने रखेंगे।
विनय कुमार ने कहा कि इस अभियान में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना कांग्रेस की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर प्रदेश में चलाए जाने वाले अभियान की रूपरेखा तय की जाएगी और उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देशों से अवगत कराया जाएगा। कांग्रेस का कहना है कि मनरेगा ग्रामीण गरीबों के लिए एक अहम योजना है और इसे कमजोर करने के किसी भी प्रयास का पार्टी विरोध करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



