झज्जर, 11 जनवरी (हि.स.)। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की जगह 'वीबी जी राम जी, योजना लाने को मनरेगा का नाम बदलना बताते हुए जिला कांग्रेस ने रविवार को झज्जर में उपवास रखकर धरना दिया। प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि योजना का नाम बदलकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महात्मा गांधी का अपमान किया है।
प्रदर्शन कार्यों का नेतृत्व झज्जर से पार्टी विधायक गीता भुक्कल, बादली से पार्टी विधायक कुलदीप वत्स और पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय यादव ने किया। यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस की केंद्रीय नेतृत्व द्वारा देशभर में प्रदर्शन करने के आह्वान के तहत किया गया।
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर मैं धरना दे रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि भाजपा केवल नाम बदलने की राजनीति कर रही है। मनरेगा का नाम बदलने के साथ ही केंद्र सरकार ने ग्रामीण गरीबों के लिए रोजगार की गारंटी भी समाप्त कर दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय मनरेगा के तहत पंचायतों को अधिकार प्राप्त थे, लेकिन अब भाजपा ने योजना का नाम बदलकर पंचायत के अधिकार भी खत्म कर दिए हैं।
बादली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक कुलदीप वत्स ने कहा कि भाजपा सरकार मनमाने ढंग से जन विरोधी फैसले लेकर जनता पर थोप रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मनरेगा में सकारात्मक संशोधन कर जरूरतमंद ग्रामीणों और शहरियों फायदा पहुंचा सकती थी, मगर सरकार नाम बदलने के बहाने लोगों को गुमराह कर रही है। यह सरकार योजना के नाम के साथ-साथ उसके प्रावधानों को भी अपने अनुसार नियंत्रित करना चाहती है। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने अपने जनविरोधी फैसले वापस नहीं लिए, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज



