कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान, कठुआ में शुरू हुई नई पहल

कठुआ, 29 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने जम्मू के कठुआ जिले में अपने संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत पार्टी जमीनी स्तर से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव करेगी। नेता प्रतिपक्ष उत्तराखण्ड यशपाल आर्य ने कहा कि पार्टी इस प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरा करेगी।

संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी करके कठुआ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए 6 कार्यकर्ताओं का पैनल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा। इसके बाद एआईसीसी अध्यक्ष पद के लिए उपयुक्त कार्यकर्ता का चुनाव करेगी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि हर कार्यकर्ता को अलग-अलग वार्ता का अवसर दिया जाएगा। कोई भी कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर दावेदारी कर सकता है और कोई भी कार्यकर्ता कभी भी उन्हें मिलकर अपनी बात रख सकता है। यशपाल आर्य ने जम्मू-कश्मीर को फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा देने और धारा 370 को हटाए जाने के संबंध में कहा कि उत्तराखण्ड की तरह जम्मू-कश्मीर भी एक पर्वतीय प्रदेश है। उन्होंने कहा कि समय रहते उन निर्णयों पर पुनर्विचार करना चाहिए जो यहां की जनता की आकांक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं। पत्रकार वार्ता में पूर्व सांसद चैधरी लाल सिंह, जिला अध्यक्ष पंकज डोगरा, पीसीसी पर्यवेक्षक मोहिंदर चैधरी, पूर्व विधायक ठाकुर बलबीर सिंह, पूर्व एमएलसी सुभाष गुप्ता, पूर्व विधायक कांता अंडोत्रा, नरेश शर्मा आदि वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया