किश्तवाड़ ठेकेदार संघ ने हाइड्रोलिक डिवीजन की टेंडरिंग प्रक्रिया पर जांच की मांग की

जम्मू,, 29 नवंबर (हि.स.)।

किश्तवाड़ ठेकेदार संघ ने हाइड्रोलिक डिवीजन किश्तवाड़ के टेंडरिंग प्रोसेस पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। संघ का कहना है कि विभाग द्वारा किए जा रहे टेंडर आवंटन में अनियमितताओं की आशंका है जिन्हें जल्द जांचना आवश्यक है।

ठेकेदारों ने बताया कि विभागीय लापरवाही और टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी के चलते काम प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही लंबित बिलों और सुरक्षा जमा राशि (डिपॉजिट) को समय पर जारी न किए जाने से ठेकेदारों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

संघ ने कहा कि कई महीनों से बकाया भुगतान अटका हुआ है जबकि ठेकेदारों ने अपना कार्य निर्धारित समय में पूरा किया है। लगातार देरी और वित्तीय बोझ के कारण कई ठेकेदार काम बंद करने को मजबूर हो रहे हैं।

ठेकेदार संघ ने जिला प्रशासन और सरकार से अपील की है कि हाइड्रोलिक डिवीजन किश्तवाड़ की कार्यप्रणाली की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता