फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री पर अवतार भड़ाना के बयान से गरमाई सियासत
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
फरीदाबाद , 14 दिसंबर (हि.स.)।
फरीदाबाद की सियासत में एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस की टिकट पर चार बार सांसद रह चुके अवतार भड़ाना ने बीजेपी सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को लेकर विवादित बयान दिया है। यह बयान उन्होंने फरीदाबाद के गांव बड़ोली में दिया, जहां घर बचाओ संघर्ष समिति का धरना चल रहा है।
धरना स्थल पर रविवार को ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अवतार भड़ाना ने कहा कि क्षेत्र के सांसद कृष्णपाल गुर्जर को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गुर्जर को पैसा कमाने से फुर्सत नहीं है। भड़ाना ने दावा किया कि जब भी उनकी मुलाकात गुर्जर से होती है तो वह कहते हैं “चाचा, आपकी कृपा मुझ पर बनी रहे।”
भड़ाना यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर ने चुनाव के दौरान बाबा के मंदिर में गांव और समाज से हाथ जोड़कर समर्थन मांगा था, लेकिन सांसद बनने के बाद वह सब कुछ भूल गए। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा“अगर उसी मंदिर में इसकी नाक नहीं रगड़वाई तो मेरा नाम अवतार भड़ाना नहीं।”
बता दें कि ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2009 में उनके मकानों और लाल डोरे के आसपास की जमीन का गलत तरीके से अधिग्रहण किया गया था। अब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है, जबकि प्रशासन उनके मकानों को तोड़ने की कार्रवाई कर रहा है। इसी के विरोध में गांव में धरना दिया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



