घर से निकलते ही तृणमूल नेता को मारी गोली, हालत नाज़ुक

कूचबिहार, 24 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा इलाके में मंगलवार रात एक तृणमूल कांग्रेस नेता को घर के सामने ही गोली मार दी गई। घायल नेता की पहचान मिथुन राजभर के रूप में हुई है, जो तृणमूल कांग्रेस के पूर्व पंचायत समिति कर्माध्यक्ष और दिनहाटा के विलेज-1 इलाके के सक्रिय नेता हैं।

स्थानीय सूत्रों और पुलिस के अनुसार, रात करीब नौ बजे मिथुन राजभर अपने घर से दुकान जाने के लिए बाहर निकले थे। जैसे ही वे सड़क पर पहुंचे, अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली उनके मुंह में लगी, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत परिजनों को सूचना दी गई। गंभीर हालत में उन्हें पहले दिनहाटा महकुमा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण स्थिति बिगड़ने पर उन्हें कूचबिहार महाराजा जितेंद्र नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।

इस हमले के पीछे के कारणों को लेकर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस घटना को लेकर फिलहाल किसी भी राजनीतिक दल की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सड़क हादसे में तृणमूल नेता की मौत

इसी बीच, राजगंज इलाके से एक और दुखद खबर सामने आई है। वहां नियंत्रण खो चुकी एक पिकअप वैन की टक्कर से मलिन राय नामक एक तृणमूल नेता की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, वाहन की तेज़ रफ्तार हादसे की वजह बनी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय