कूचबिहार, 25 दिसंबर (हि. स.)। पड़ोसियों के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद के बीच गुरुवार सुबह माथाभांगा इलाके में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना माथाभांगा के हाजरा हाट–1 ग्राम पंचायत के बालासी आलोकाचार इलाके की है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सरकार और सिकदार परिवारों के बीच काफी समय से आपसी रंजिश चल रही थी। क्रिसमस की सुबह किसी बात को लेकर दोनों परिवारों के सदस्यों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
आरोप है कि सिकदार परिवार के कुछ सदस्य अचानक हथियार लेकर सरकार परिवार पर टूट पड़े। अंधाधुंध हमले में 22 वर्षीय यादव सरकार और 45 वर्षीय मानव सरकार गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े। इसके अलावा इस हमले में चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने यादव सरकार और मानव सरकार को मृत घोषित कर दिया। बाकी चार घायलों का इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही माथाभांगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि विवाद की असली वजह क्या थी। फरार आरोपितों की तलाश जारी है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्कता बनाए हुए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



