सेटेलाइट बस स्टैंड मर्डर केस : कुली नौबत यादव गैंग घोषित, दो साथियों पर भी गिरी गाज

बरेली, 30 नवंबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के बरेली जेिले के सैटेलाइट बस स्टैंड पर पार्सल ठेकेदार अनुज पांडेय की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी कुली नौबत यादव और उसके दो साथियों को गैंगस्टर एक्ट में चालान करने की तैयारी की है। एसएसपी अनुराग आर्य ने नौबत यादव के गिरोह को औपचारिक रूप से गैंग घोषित करते हुए बारादरी पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस आधार पर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने गिरोहबंद अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस जांच में सामने आया कि मेहतरपुर, बिथरी चैनपुर निवासी नौबत यादव ने बारादरी, खुर्रम गौंटिया निवासी दिनेश यादव व नवादा शेखान के संतोष मौर्य के साथ मिलकर 11 फरवरी की शाम बस स्टैंड पर अनुज पांडेय को नजदीक से गोली मारी थी। वारदात के बाद फैली भगदड़ में लोग जान बचाकर भागे थे। मृतक के भाई अतुल पांडेय ने तीनों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

जांच में छह अन्य कुलियों—राजन, कामते, नन्हे, वायु, उनरार और सुनील कश्यप—की भूमिका नहीं पाई गई। रिपोर्ट के बाद इनके नाम हटाते हुए सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने गैंग चार्ट को हरी झंडी दी। गैंग घोषित होने के बाद अब पुलिस गिरोह की संपत्तियों, आय के स्रोतों और आपराधिक गतिविधियों की गहराई से जांच करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार