निगम आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक, नगरीय विकास कर के शत-प्रतिशत वसूली का दिया लक्ष्य

जयपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने शुक्रवार को निगम मुख्यालय पर शहरी सेवा शिविर के फोलोअप कैम्प, राजस्व अर्जन, अतिक्रमण, सफाई व्यवस्था सहित अन्य कई बिन्दुओं पर विस्तार से अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त, समस्त जोन उपायुक्त, उपायुक्त गैराज, उपायुक्त सतर्कता, उपायुक्त राजस्व प्रथम, उपायुक्त आयोजना प्रथम, राजस्व अधिकारी, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आयुक्त ने 17 दिसम्बर से आयोजित हो रहे शहरी सेवा शिविरों के फोलोअप कैम्प के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पट्टों से संबंधित लम्बित मामलों का जल्द ही निस्तारण करें। आयुक्त ने जोनवाइज यूडी टैक्स कलेक्शन एवं विज्ञापन शुल्क के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही नगरीय विकास कर के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था के बारे में चर्चा कर कहा कि जोन स्तर पर 12 बीट प्लान बनाए जा रहे है जिससे कि कोई भी एरिया सफाई से ना छूटे और शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो सके। इसके साथ ही आयुक्त ने सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित शिकायतों के तत्काल निस्तारण के साथ-साथ अस्थाई अतिक्रमणों एवं अवैध निर्माणों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश