देशी कट्टा और कारतूस के साथ नाबालिग गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

सिलीगुड़ी, 18 जनवरी (हि. स.)। खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के गुरुदयाल जोत इलाके में पुलिस ने एक नाबालिग को देशी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बिहार के कटिहार जिले का निवासी सुषांत पासवान अपने एक रिश्तेदार के घर आया था। इलाके में देशी कट्टा लेकर इलाके में घूम रहा था।

बताया जा रहा है कि बाद में सुषांत ने हथियार अपने एक नाबालिग रिश्तेदार को सौंप दिया। इसकी सूचना मिलते ही खोरीबाड़ी थाने की पुलिस शनिवार देर रात मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही सुषांत पासवान फरार हो गया। बाद में नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने नाबालिग की हिरासत से देशी कट्टा और कारतूस बरामद किए हैं।

प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि इलाके में डर फैलाने या वर्चस्व कायम करने के इरादे से हथियार लाया गया था। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। गिरफ्तार नाबालिग को रविवार को दार्जिलिंग के जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार