असम में डायन के संदेह में दंपती की जिंदा जलाकर हत्या, अंधविश्वास का खौफनाक चेहरा

कार्बी आंगलोंग (असम), 31 दिसंबर (हि.स.)। असम के हावड़ाघाट क्षेत्र में अंधविश्वास से जुड़ी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां डायन होने के संदेह में एक दंपती को जिंदा जला कर मार डाला गया। इस नृशंस वारदात से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

पुलिस ने आज बताया कि मृतकों की पहचान गार्दी बिरुवा और उनकी पत्नी मीरा बिरुवा के रूप में हुई है। आरोप है कि कुछ लोगों ने दोनों को उनके ही घर में आग के हवाले कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी सनसनी फैल गई।

सूत्रों के मुताबिक, गांव में लंबे समय से अंधविश्वास और झाड़-फूंक से जुड़ी अफवाहें फैली हुई थीं, जिसके चलते दंपती को निशाना बनाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना एक बार फिर समाज में फैले अंधविश्वास के खतरनाक परिणामों को उजागर करती है, जहां निर्दोष लोगों को जान गंवानी पड़ रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश