प्रेमी जोड़े पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, दोनों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
दूदू, 29 नवंबर (हि.स.)। मोखमपुरा इलाके में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेम-प्रसंग के चलते युवक-युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। आरोप है कि यह वारदात खुद उनके ही परिजनों ने अंजाम दी। घटना में दोनों लगभग 60–70 प्रतिशत तक झुलस गए हैं और उन्हें गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना मोखमपुरा के बाड़ोलाव गांव की है।
बीती रात करीब एक बजे युवक अपने खेत पर युवती के साथ मौजूद था। इसी दौरान कुछ लोगों ने दोनों को घेर लिया। आरोप है कि परिजनों ने उन्हें साथ देखकर उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटों में घिरे युवक ने जान बचाने के लिए दौड़ लगाई और मदद के लिए चिल्लाया। पास ही मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए दोनों को आग से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
डीएसपी दीपक खंडेलवाल ने बताया कि रात एक बजे सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में दोनों को पहले बिचून सीएचसी लाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत देखते हुए जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों 60–70 प्रतिशत तक झुलस चुके हैं।
घटना के बाद दूदू एएसपी शिवलाल बैरवा, डीएसपी दीपक खंडेलवाल और मोखमपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एफएसएल टीम ने भी खेत में मौजूद सबूत जुटाए, ताकि वारदात के पीछे की सच्चाई स्पष्ट हो सके।
डीएसपी खंडेलवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा दिखाई दे रहा है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है। दोनों पीड़ितों की हालत स्थिर होने पर उनके बयान लिए जाएंगे, जिससे घटना की वास्तविक वजह सामने आएगी। पुलिस मामले की जांच में तेजी से जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



