उदयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। उदयपुर जिले के झाड़ोल उपखंड क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में एक मौसेरे भाई ने दूसरे मौसेरे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
घटना मंगलवार देर शाम बाघपुरा थाना क्षेत्र के देवीनपाड़ा, मादड़ी गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बेड़नपाड़ा निवासी मन्नालाल उर्फ मनीष (20) पुत्र केशु लाल कसौटा और उसका मौसेरा भाई मुकेश (21) घर से कुछ दूरी पर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बहस बढ़ने पर धक्का-मुक्की हुई और आवेश में आकर मुकेश ने पास में पड़ी कुल्हाड़ी उठाकर मनीष के सिर, गर्दन और पीठ पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। गंभीर चोटें लगने से मनीष की मौके पर ही हालत बिगड़ गई। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर बाघपुरा थानाधिकारी वेलाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों की सहमति से पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की तैयारी शुरू की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच लंबे समय से आपसी रंजिश चली आ रही थी। दोनों युवक मजदूरी का कार्य करते थे। हत्या के बाद गांव में आक्रोश और तनाव की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने आरोपी मुकेश को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बाघपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता



