इटानगर, 20 दिसंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के नगर निगम और पंचायत चुनावों के वोटों की गिनती आज सुबह भारी सुरक्षा के बीच आरंभ हुई।
प्राप्त सूचना के अनुसार पासीघाट नगर परिषद (पीएमसी) की कुल 8 सीटों में से 5 सीट पर पीपुल्स पार्टी आफ अरुणाचल (पीपीए) ने जीत हासिल की है।
वहीं दो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है। जबकि, एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। इस बार के नगर निगम चुनाव में राज्य की क्षेत्रीय पार्टी पीपीएफ का पासीघाट नगर निगम पर कब्जा हो गया है। पंचायत चुनाव की गिनती जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी



