जींद : साढ़े पचास क्विटल गोवंश खाल के साथ तीन गिरफ्तार

जींद, 27 नवंबर (हि.स.)। गांव झांज कलां के निकट सदर थाना पुलिस ने पलटी पिकअप गाड़ी से साढ़े पचास क्विंटल गोवंश खाल को बरामद किया है। आरोपितों से जब गोवंश खाल से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वह उन्हें दिखाने में नाकाम रहे। पुलिस ने पिकअप सवार तीन लोगो के खिलाफ हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं गोसंवर्धन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

गोवंश खाल को बहादुरगढ़ से जालंधर ले जाया जा रहा था।

गुरूवार को जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी मुनीष कुमार ने बताया कि गांव झांज कलां के निकट बीती देर रात एक गोवंश खाल से लोडिड पिकअप गाडी टायर फटने से पलट गई।

खाल सड़क पर बिखर गई। राहगीरों से सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और पिकअप समेत गोवंश खाल को कब्जे में ले लिया। जिसका वजन लगभग साढ़े पचास क्विंटल पाया गया। पिकअप सवार लोगों की पहचान गांव आलु अरख पंजाब निवासी किरणजीत, टीबी मोहल्ला पटियाला पंजाब निवासी गुरमत तथा विक्रम के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने बहादुगढ़ हाडा रोड़ी की ठेका लिया हुआ है।

मृत पशुओं की खाल को जालंधर ले जाया जा रहा है। सदर थाना पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं गोसंवर्धन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा