सोनीपत, 12 जनवरी (हि.स.)। गन्नौर
क्षेत्र के सांदल गांव स्थित राधा-कृष्ण गोपाल आदर्श गौशाला में सोमवार को मकर संक्रांति
के उपलक्ष्य में वार्षिक उत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में
बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक देवेंद्र कादियान ने दीप प्रज्वलित कर उत्सव का
शुभारंभ किया। इससे पूर्व हवन-यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुतियां अर्पित
कीं और गौ कल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि गौ माता भारतीय संस्कृति और सभ्यता
की आधारशिला है।
विधायक
देवेंद्र कादियान ने कहा कि गौ माता भारतीय संस्कृति और सभ्यता की आधारशिला हैं। उनका
संरक्षण और सेवा समाज का सामूहिक दायित्व है। ऐसे धार्मिक और सामाजिक आयोजन हमारी सांस्कृतिक
परंपराओं को सुदृढ़ करते हैं और समाज में सद्भाव, सहयोग तथा आध्यात्मिक चेतना को बढ़ावा
देते हैं। उन्होंने युवाओं और बच्चों को गौ माता के महत्व से जोड़ने पर विशेष बल दिया।
कादियान
ने आश्वासन दिया कि गन्नौर क्षेत्र की किसी भी गौशाला को संसाधनों की कमी नहीं होने
दी जाएगी। उन्होंने सक्षम लोगों से गौ-ग्रास हेतु सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम
के अंत में आयोजकों की ओर से विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। उत्सव
के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें कलाकारों ने भजनों और रागनियों
के माध्यम से गौ माता की महिमा का गुणगान किया। प्रस्तुतियों के माध्यम से गौ संरक्षण,
सेवा और संवर्धन का संदेश दिया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा। कार्यक्रम के समापन
पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण
किया। इस अवसर
पर गौशाला समिति के पदाधिकारी, साधु-संत और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



