बोईसर में गांजे के साथ महिला गिरफ्तार

मुंबई, 23 दिसंबर (हि.स.)। पालघर की बोईसर पुलिस ने अवैध रूप से गांजा रखने और उसकी तस्करी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील जाधव के मार्गदर्शन में उनकी टीम द्वारा की गई।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बोईसर–तारापुर मार्ग से एक ऑटो रिक्शा में गांजे की अवैध तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर बोईसर एसटी बस डिपो के सामने पुलिस ने सटीक योजना बनाकर नाकाबंदी की और संदिग्ध रिक्शा को रोका।

रिक्शा में सवार महिला संगीता शिवबहादुर सिंह के सामान की तलाशी लेने पर उसमें से करीब 2.9 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत गांजा जब्त कर महिला को हिरासत में लिया।

अवैध रूप से मादक पदार्थ रखने के आरोप में संबंधित महिला के खिलाफ बोईसर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। यह पूरी कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील जाधव की अगुवाई में पुलिस उपनिरीक्षक नितिन नरले और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दी।

फिलहाल इस मामले में गांजा कहां से लाया गया और इसे कहां पहुंचाया जाना था, इस दिशा में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / जे सिंह