क्राफ्ट मेले में दो दिसंबर को होगा हिमाचली संध्या का धमाल

मंडी, 30 नवंबर (हि.स.)। उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला ,चंडीगढ़ प्रशासन के कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 28 नवंबर से 7 दिसंबर तक 15 वें राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले का आयोजन कला ग्राम चंडीगढ़ में किया जा रहा है। इस मेले में लगभग 20 राज्यों के लोक कलाकार एवं कारीगर भाग ले रहे हैं नेशनल क्राफ्ट मेले में 28 नवंबर से 7 दिसंबर तक 10 सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बॉलीवुड ,पंजाबी सहित विभिन्न राज्यों के मशहूर सिंगर रात्रि संध्याओं में राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश देते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं इसी कड़ी में 2 दिसंबर को हिमाचली संध्या का धमाल होगा। संध्या के समन्वयक व राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मेलो उत्सवों के मशहूर एंकर कुलदीप गुलेरिया ने बताया कि हिमाचली संध्या में बॉलीवुड सिंगर एवं परफॉर्मर अनुज शर्मा इंडियन आईडल रनरज अप सीजन 2 , हिमाचली संध्या में पहाड़ी, हिंदी और पंजाबी गीतों से धमाल मचाएंगे, इसके साथ ही हिमाचल के वरिष्ठ एंकर, संस्कृति कर्मी कुलदीप गुलेरिया , सिंगर खुशबू भारद्वाज, गोगी आर्केस्ट्रा बैंड तथा हिमाचली डांस ग्रुप आकर्षण का केंद्र रहेंगे संध्या रात्रि 7:00 बजे से 10:00 बजे तक कलग्राम चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी । मेले में हिमाचल के साथ अन्य राज्यों के लजीज, ज़ायकेदार व्यंजन भी उपलब्ध रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा