जम्मू राज्य अलग बनाइए लेकिन उसमें पीर पंजाल और चिनाब क्षेत्र शामिल नहीं होंगे- जावेद अहमद राणा

श्रीनगर, 10 जनवरी (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री जावेद अहमद राणा ने जम्मू राज्य की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए कहा, “जम्मू राज्य अलग बनाइए लेकिन उसमें पीर पंजाल और चिनाब क्षेत्र शामिल नहीं होंगे।”

मीडिया से बात करने हुए मंत्री राणा ने कहा, “आज कुछ लोग दावा करते हैं कि जम्मू डोगराओं का राज्य था और डोगराओं ने ही इसकी सीमाएँ तय की थीं। अब वे कनक मंडी को एक अलग राज्य बनाना चाहते हैं। एक तरफ तो वे कहते हैं कि यह राज्य डोगराओं का है लेकिन यह कभी भी पूरी तरह से डोगरा राज्य नहीं था।

मंत्री ने कहा, “मैं इससे कभी सहमत नहीं रहा। अल्पसंख्यक बहुसंख्यक पर शासन नहीं कर सकते। यह प्रकृति का नियम है। अल्पसंख्यक बहुसंख्यक पर शासन कैसे कर सकते हैं। तो अब जो लोग कनक मंडी से सत्ता हथियाना चाहते हैं अगर वे राज्य बनाना चाहते हैं तो बना लें। लेकिन उनके पास न तो पीर पंजाल होगा, न ही चिनाब ये दो प्रमुख क्षेत्र हैं। उनके पास कश्मीर भी नहीं होगा।” उन्होंने कहा, “ये असंभव और निराधार विचार हैं और राजनीतिक रूप से जम्मू को अलग राज्य का दर्जा देने की बात में कोई दम नहीं है।”

ये टिप्पणियां भाजपा नेता और पूर्व मंत्री शाम लाल शर्मा द्वारा जम्मू क्षेत्र के लिए एक अलग राज्य की मांग करके विवाद खड़ा करने के बाद आई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता