नगर निगम की साधारण सभा में दोनों पक्षों ने किया हंगामा, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की साधारण सभा की बैठक में शुक्रवार को हंगामे के कारण कोई भी चर्चा नहीं हो सकी। बैठक के दौरान दोनों पक्षों के पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिससे सदन की कार्यवाही पूरी तरह प्रभावित हुई। बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद हंगामा बढ़ गया और सदन की कार्यवाही को पहले 10 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। सदन दोबारा शुरू होते ही कांग्रेस की एक महिला पार्षद ने महापौर राजा इकबाल सिंह के दिए गए एक शब्द को गलत और महिला विरोधी बताते हुए आपत्ति जताई।
इस पर सदन में हंगामा मच गया और पार्षदों की नारेबाजी के कारण बैठक को अगली सभा तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
महापौर राजा इकबाल सिंह ने विवादित शब्द को लेकर सभा की बैठक में ही कांग्रेस पार्षद से माफी मांग ली। माफी के बाद कांग्रेस पार्षदों ने प्रदर्शन समाप्त करने की बात कही, लेकिन आम आदमी पार्टी (आआपा) ने इसे महिला विरोधी करार देते हुए महापौर के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेता और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा आतिशी पर गुरुओं को लेकर फर्जी वीडियो चलाने के खिलाफ निगम की बैठक में इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि मंत्री ने फर्जी वीडियो चलाकर जनता को गुमराह करने का काम किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी



