डब्ल्यूपीएल 2026: दिल्ली पर शानदार जीत के बाद स्मृति मंधाना ने गेंदबाजों की सराहना की

नवी मुंबई, 18 जनवरी (हि.स.)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की कप्तान स्मृति मंधाना ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 सीजन के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार जीत के बाद टीम की गेंदबाजी इकाई की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि टीम के सभी गेंदबाजों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।

मंधाना ने मैच के बाद कहा कि यह देखना अद्भुत था कि सभी ने कितनी प्रभावी गेंदबाजी की, खासकर पहले तीन ओवरों में, जब हमने दिल्ली की मजबूत शुरुआत को तोड़ते हुए चार विकेट लिए। सायली सतघरे ने पदार्पण मैच में दो महत्वपूर्ण विकेट लिए और फिर बेल (लॉरेन बेल) ने वही किया जो वह सबसे अच्छा करती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि सभी ने अपनी योजनाओं को अच्छी तरह से निष्पादित किया। जिस तरह शैफाली वर्मा बल्लेबाजी कर रही थी, वह वास्तव में शानदार थी। उस समय हमने रणनीतियों में बदलाव किया और उसे सीमित रन देने की कोशिश की। हम जानते थे कि शैफाली एक ऐसी बल्लेबाज हैं जो बड़े स्कोर तक पहुंच सकती हैं, इसलिए हमें उसे जल्द आउट करना जरूरी था। यह कहना आसान है, लेकिन पूरी टीम ने योजनाओं को बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया।

मंधाना ने अन्य गेंदबाजों की भी तारीफ करते हुए कहा कि प्रेमा और राधा ने अच्छी गेंदबाजी की और उस चरण में जो भी गेंदबाज आया, उसने असाधारण प्रदर्शन किया।

अपनी बल्लेबाजी के बारे में मंधाना ने कहा कि यह एक अच्छी पारी थी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य का पीछा करना अक्सर लक्ष्य निर्धारित करने की तुलना में थोड़ा आसान होता है, क्योंकि बल्लेबाज को पता होता है कि क्या करना है, खासकर ऐसी विकेटों पर। जब दिल्ली ने लगभग 160 रन बनाए और हमने ग्रेस को जल्दी खो दिया, तो मुझे स्पष्ट था कि किन गेंदबाजों को आक्रमण करना है और किनका सम्मान करना है। ये छोटी-छोटी बातें हैं जो कभी काम करती हैं और कभी टी20 क्रिकेट में नहीं, लेकिन खुशी है कि आज यह हमारे पक्ष में गया और हमने मैच जीत लिया।

शनिवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शैफाली वर्मा की 62 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 166 रन बनाए।

जवाब में आरसीबी ने कप्तान स्मृति मंधाना की शानदार 96 रन और जॉर्जिया वॉल की 54 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से 18.2 ओवर में दो विकेट पर 169 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया।

इस जीत के साथ आरसीबी लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स चार में से तीन मैच हारकर तालिका के आखिरी पायदान पर खिसक गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह