सोलन, 11 दिसंबर (हि.स.)। जिले के अंतर्गत कुनिहार में पुलिस ने बुधवार देर शाम स्कूटी सवार दो लोगों को चरस व अफीम की खेप के साथ गिरफ्तार किया है ।
पुलिस थाना कुनिहार की टीम थाना क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम के लिए गश्त पर मौजूद थी जिसे गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि कुफ्टू की तरफ से एक स्कूटी पर दो युवक कुनिहार की ओर आ रहे हैं । यह दोनों युवक नशीले पदार्थों के धंधे में संलिप्त हैं । सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी करके स्कूटी को रोककर चैक किया गया I चैकिंग के दौरान स्कूटी पर बैठे दो व्यक्तियों की तलाशी ली गई, जिसमें उनके कब्जे से 101 ग्राम अफीम व 407 ग्राम चरस बरामद हुई ।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजय कुमार ( 44) पुत्र शालिग राम निवासी गाँव काटल, तहसील अर्की जिला सोलन व राजकुमार उर्फ़ बाजी ( 42) पुत्र अमीचंद निवासी गाँव रॉ डाकखाना मंजू तहसील अर्की जिला सोलन के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस थाना कुनिहार में केस दर्ज किया गया है I वीरवार को इन्हें अदालत में पेश कर दोनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा



