सोलन, 06 जनवरी (हि.स.)। पुलिस की एसआईयू टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोमवार को सोलन के समीप सलोगड़ा से एक कार में सवार दो युवकों को 6.02 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। एसआईयू टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि सलोगड़ा मेला ग्राउंड में एक सिट्रोन कार खड़ी है, जिसमें दो युवक सवार हैं और उनके पास नशीला पदार्थ मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार सवार युवकों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जितेश उर्फ मुन्ना (28) पुत्र मंगल सिंह, निवासी क्लीन सोलन, तहसील व जिला सोलन तथा नीरज (31) पुत्र बलदेव सिंह, निवासी गांव ढलयाना, डाकघर सलोगड़ा, तहसील व जिला सोलन के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 6.02 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
इस संबंध में पुलिस थाना सद, सोलन में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अन्वेषण के दौरान मामले में प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच में सामने आया है कि दोनों पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। आरोपी जितेश उर्फ मुन्ना के खिलाफ कुल तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें थाना सदर सोलन और थाना बालूगंज, शिमला में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक-एक मामला तथा थाना सदर सोलन में सोने के आभूषण चोरी का एक मामला शामिल है। वहीं आरोपी नीरज के खिलाफ भी थाना सदर सोलन में दो मामले दर्ज पाए गए हैं, जिनमें एक वाहन दुर्घटना और दूसरा लोहे का सामान चोरी करने से संबंधित है।
पुलिस ने नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा



