सोलन : गेस्ट हाउस से चिट्टा बरामद, छह गिरफ्तार

सोलन, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिले के अंर्तगत सुबाथू के समीप रडीयाणा क्षेत्र में स्थित गेस्ट हाऊस में रुके छह लोगों को पुलिस ने चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है ।

पुलिस थाना सुबाथु की टीम चौकी क्षेत्र में वीरवार को गश्त पर थी जिसे गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि अमित गेस्ट हाउस रडीयाणा में 6 व्यक्ति रुके है जो हैरोइन बेचने का धन्धा करने के साथ खुद भी इस्तेमाल करने के आदी हैं । इनके पास भारी मात्रा में हैरोइन बरामद हो सकता है । पुलिस टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए उक्त गेस्ट हाउस में दबिश देकर एक कमरे में ठहरे 6 व्यक्तियों की तलाशी ली गई । जिनके पास से 2.47 ग्राम हैरोइन बरामद हुई ।

पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान इंदरदेव उर्फ़ दानु ( 40 ) पुत्र स्व० मदन लाल निवासी गाँव व डाकखाना मनडोढघाट तहसील सुन्नी जिला शिमला, विक्की डोगरा ( 36 ) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी गाँव मतोट डाकखाना बगैन तहसील ठेयोग जिला शिमला, करण गौतम ( 24) पुत्र हरीश कुमार निवासी गाँव व डाकखाना तथा तहसील सुन्नी जिला शिमला, निखिल रंजन ( 29 ) पुत्र श्री सतपाल रंजन निवासी गाँव बलोआ डाकखाना व तहसील ठियोग जिला शिमला, राजेंदर शर्मा ( 31 ) पुत्र शंकर देव निवासी गाँव सबोट डाकखाना तातापानी तहसील करसोग जिला मंडी तथा निशु शर्मा ( 27 ) पुत्र कृष्ण दत्त शर्मा निवासी गाँव उल्ल्वी दक्खन छैला तहसील ठियोग जिला शिमला के रूप में हुई है । इनके कब्जे से 2.47 ग्राम हैरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया गया है I

पुलिस थाना धर्मपुर में केस दर्ज कर मामले में संलिप्त आरोपीगणों से गहनता से पूछताछ की गई तथा मामले में सभी संलिप्त आरोपियों को बी एन एस एस के प्रावधानों के अनुसार धारा 35(3) बीएन एन एस के नोटिस के तहत गिरफ्तार किया गया I इस मामले की जाँच के दौरान पाया गया की उक्त मामले में संलिप्त आरोपी इंदर देव उर्फ़ दानू एक अपराधिक प्रवृति व आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध जिला शिमला व अन्य जिलों तथा बाहरी राज्यों के विभिन थानों में कुल 51 अपराधिक मामले दर्ज पाए गए है, जिनमें 4 मामले मादक पदार्थ अधिनियम, 23 मामले आबकारी अधिनियम, 17 मामले चोरी व सेंधमारी, 4 मामले सड़क दुर्घटना, 3 मामले मारपीट व अन्य धाराओं में पंजीकृत हैं इसके अतिरिक्त मामले में संलिप्त 5 अन्य आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है I

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा