आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची, पति हिरासत में

जोधपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। शहर के सरदारपुरा बी रोड पर एक रेडिमेड गारमेंट की दुकान में मंगलवार की सुबह पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया। दुकान में रखी कैंची से पीठ पर दो तीन वार कर दिए जिससे उसकी पत्नी घायल हो गई। घटना से दुकान में हडक़ंप वाली स्थिति बन गई। पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल पहुंची और आरोपी पति को डिटेन कर लिया। दोपहर तक केस दर्ज नहीं हुआ था।

सरदारपुरा थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि दीपिका नाम की महिला सरदारपुरा बी रोड पर एक रेडिमेड गारमेंट में काम करती है। उसका अपने पति प्रवीण से आपसी मनमुटाव चल रहा है। पति पत्नी दोनों अलग रहते है। आज सुबह वह महिला दुकान काम पर आई हुई थी। तब उसका पति प्रवीण भी दुकान पर पहुंचा। जहां पर पहले दोनों मेें आपसी बातचीत चलती रही और फिर विवाद हो गया। विवाद ज्यादा बढऩे पर प्रवीण ने दुकान में रखी कैंची से दीपिका के पीठ पर दो तीन वार कर दिए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर वहां पहुंची। थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि दीपिका का एमजीएच में प्राथमिक उपचार करवाया गया। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उसके पति प्रवीण को डिटेन किया गया है। रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश