सोलन, 01 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के अंतर्गत नालागढ़ पुलिस थाने के बाहर गली में नए वर्ष के पहले दिन वीरवार को सुबह साढ़े दस बजे के करीब जोरदार धमाका हुआ । इसकी आवाज और तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास की इमारतों के खिड़की के शीशे चकनाचूर हो गए । क्षेत्र में अफरातफरी मचने के साथ ही दहशत फैल गई है ।
फिलहाल पुलिस ने इसे किसी प्रकार की आतंकी कारवाई से इनकार किया है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है और धमाके के कारणों की जांच की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक बीबीएन विनोद धीमान मौके पर पहुंचकर कारणों की जांच में जुट गए हैं । इस घटना में किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ बताया गया है । इस घटना की संवेदनशीलता के मध्यनजर फोरेंसिक टीम को सूचित किया गया है, टीम के आने के बाद मौके से साक्ष्य एकत्रित कर घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा । इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं । जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो पायेगा ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा



