अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का गुर्गा गिरफ्तार

नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्कर गिरोह के गुर्गे को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दो पिस्टल और छह जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित के ऊपर हत्या, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल छह संगीन मामले पहले से ही दर्ज हैं।

पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) आदित्य गाैतम ने शनिवार को बताया कि क्राइम ब्रांच द्वारा दिल्ली और एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में साइबर सेल की टीम ने तकनीकी निगरानी और सटीक खुफिया सूचना के आधार पर इस अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार दो जनवरी को अपर पुलिस आयुक्त अनिल शर्मा की देखरेख में इंस्पेक्टर संदीप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम को गाजियाबाद निवासी एक हथियार सप्लायर के शास्त्री पार्क इलाके में आने की सूचना मिली। सूचना पर टीम ने शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास जाल बिछाया। आरोपित ऑटो-रिक्शा से मौके पर पहुंचा जिसे मुखबिर ने अंकित उर्फ मुन्ना के रूप में पहचानाा। इधर पुलिस को देखकर आरोपित भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर आरोपित को दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपित के पास से एक स्टार और एक बेरेटा कंपनी की दो अत्याधुनिक पिस्टल तथा छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस संबंध में क्राइम ब्रांच थाने में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

पूछताछ में 26 वर्षीय आरोपित अंकित उर्फ मुन्ना ने बताया कि वह अपने गांव में पढ़ाई में अच्छा था लेकिन जमीन विवाद में उसके दो बड़े भाइयों द्वारा चाचा की हत्या के बाद वह अपराध की दुनिया में उतर गया। हाल ही में जेल से रिहा होने के बाद उसने जल्दी पैसे कमाने के लिए अवैध हथियारों की सप्लाई शुरू की। आरोपित ने खुलासा किया कि वह सोनू उर्फ काले से हथियार लेकर दिल्ली और एनसीआर में सप्लाई कर रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपित के खिलाफ हत्या, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट से जुड़े छह मामले पहले से दर्ज हैं। फिलहाल आरोपित से आगे की पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी