क्राइम ब्रांच जम्मू ने 9.9 लाख की ठगी मामले में दो आरोपियों के खिलाफ चालान दाखिल किया
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
जम्मू,, 30 नवंबर (हि.स.)।
क्राइम ब्रांच जम्मू-कश्मीर की स्पेशल क्राइम विंग जम्मू ने आज एक महिला से 9.9 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 120-बी के तहत चालान दाखिल कर दिया। मामला तब शुरू हुआ जब पीड़ित महिला ने लिखित शिकायत में बताया कि आरोपी सोशल मीडिया एप के माध्यम से उससे जुड़े और उसे फैशन टीवी पर मॉडल बनाने का झांसा दिया।
आरोप है कि बहु-करोड़ के फर्जी फैशन टीवी प्रोजेक्ट का हवाला देकर दोनों ने महिला से उसकी मेहनत की कमाई ठग ली। जांच के दौरान आरोप सही पाए गए, जिसके बाद दोनों आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया। चालान को सब जज पैसेंजर टैक्स, जम्मू की अदालत में प्रस्तुत किया गया है।
स्पेशल क्राइम विंग ने आम जनता को चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अजनबियों या स्वयंभू इन्फ्लुएंसर्स से बातचीत करते समय सतर्क रहें और किसी अनजान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी या पैसा न दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



