लूटपाट के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (नॉर्दर्न रेंज-I) ने कंझावला थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट के मामले में वांछित अपराधी को सात महीने बाद गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान बवाना निवासी अनिल (28) के रूप में हुई है। आरोपित को रोहिणी कोर्ट द्वारा भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका था। जांच में पता चला है कि आरोपित नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाने का घोषित बदमाश (बीसी) भी है।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि कंझावला थाने में दर्ज लूट के मामले में आरोपित की गिरफ्तारी की गई है। आरोपित घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था और अलग-अलग ठिकानों पर छिपकर पुलिस को चकमा दे रहा था।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार, पिछले साल 25 मई को आरोपित अनिल ने अपने साथी दीपक के साथ मिलकर शिकायतकर्ता सईद से मोबाइल फोन लूट लिया था। वारदात के दौरान दीपक को मौके पर ही दबोच लिया गया था, जबकि अनिल लूटा गया मोबाइल लेकर फरार हो गया था। पुलिस उपायुक्त के अनुसार लगातार तलाश और दबिश के बावजूद जब आरोपित हाथ नहीं लगा तो 6 दिसंबर को रोहिणी कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया। इसके बाद गुरुवार को क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित बवाना स्थित जेजे कॉलोनी में अपनी मां से मिलने के लिए आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर आरोपित को धर दबोचा। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित अनिल पहले से ही झपटमारी और लूट के कुल सात मामलों में शामिल रहा है। वह मूल रूप से मुरादाबाद (उप्र) का रहने वाला है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी