नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी-रॉबरी एंड स्नैचिंग सेल ने यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी के एक गंभीर मामले में पांच साल से फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित वर्ष 2021 से पुलिस को चकमा दे रहा था और अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किया जा चुका था।
एंटी-रॉबरी एंड स्नैचिंग सेल के पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपित की पहचान सुमित मिश्रा (34) के रूप में हुई है। वह रन्होला थाने में दर्ज दुष्कर्म के मामले में वांछित था। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपित को 10 जनवरी को बाहरी दिल्ली क्षेत्र से दबोचा।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 7 मार्च 2021 को पीड़िता ने थाना रन्होला में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता दिल्ली सरकार द्वारा संचालित मोहल्ला क्लीनिक में कार्यरत है। शिकायत के अनुसार वह सिविल डिफेंस की नौकरी के लिए फॉर्म भरवाने आरोपित की दुकान पर गई थी। इसी दौरान आरोपित ने उसका मोबाइल नंबर हासिल कर संपर्क बढ़ाया और बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता को गर्भवती करने के साथ-साथ आरोपित ने उसके आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए और उन्हें परिवार के सदस्यों को भेजकर धमकाया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, लेकिन वह लगातार फरार रहा। अदालत के आदेश पर 2 जुलाई 2021 को उसे भगोड़ा घोषित किया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिपता रहा। कभी होटल में वेटर तो कभी अन्य जगह पर काम कर उसने अलग-अलग पहचान बनाकर खुद को छिपाए रखा। वर्ष 2022 में हरियाणा के सोनीपत जिले में दबिश के दौरान आरोपित फरार हो गया था और उसके साथियों द्वारा पुलिस टीम पर हमला भी किया गया था।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार हाल ही में मिली गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। 9 जनवरी को हरिद्वार के पास दबिश दी गई, जहां से आरोपित भाग निकला, लेकिन लगातार निगरानी के बाद 10 जनवरी को उसे बाहरी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी



