ठगी के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की सेंट्रल रेंज टीम ने वर्ष 2014 से फरार चल रहे भगोड़े को गिरफ्तार किया है। आरोपित लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार था। पुलिस ने उसे 2 जनवरी 2026 को बटला हाउस इलाके से दबोच लिया।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने शनिवार को बताया कि आरोपित बुनियाद अली पर एक महिला से करीब 60 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है। इस मामले में सागरपुर थाने में वर्ष 2012 में धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान आरोपित फरार हो गया था। जिसके बाद अदालत ने 14 जुलाई 2014 को उसे घोषित अपराधी करार दिया था।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उक्त मामले में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजबीर सिंह की देखरेख में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। ई-कोर्ट पोर्टल और संबंधित थाने से पुष्टि के बाद विशेष टीम गठित कर बटला हाउस में योजनाबद्ध तरीके से छापा मारा गया, जहां से आरोपित को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, 65 वर्षीय आरोपित बुनियाद अली उर्फ बुनियाद पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और जामिया नगर थानों में जमीन कब्जा, धोखाधड़ी, जालसाजी और अदालत की अवहेलना से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तारी के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। क्राइम ब्रांच अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से पुराने लंबित मामलों के निपटारे में मदद मिलेगी और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी