अर्की अग्निकांड में भवन मालिक के विरुद्ध होगा केस दर्ज

सोलन, 15 जनवरी (हि.स.)। जिला सोलन के अंतर्गत अर्की उपमंडल में हुए भीषण अग्निकांड में दो परिवारों के करीब 9 सदस्य काल के ग्रास में समा गए । इस घटना के चार दिन बाद भी किसी व्यक्ति का शव बरामद नहीं हो सका है ।

राहत व बचाव कार्य में दिन रात जुटे एन डी आर एफ के जवानों सहित पुलिस व अग्निशमन कर्मचारी भी शामिल हैं । बचाव दल को इस मलबे से बरामद हुए आठ फ़टे हुए गैस सिलेंडर बरामद हुए हैं । जिसमें घरेलू तथा व्यवसायिक सिलेंडर शामिल बताए गए हैं । जिनके ब्लास्ट से ही आग इस कदर भड़की कि उसकी आगोश में 9 लोग जिंदा जल गए ।

जांच करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि इस पुरानी इमारत का मालिक अवैध रूप से गैस सिलेंडर बेचने का धंधा करता था । जरूरत अनुसार वह लोगों को भरे हुए सिलेंडर मुहैया करवाता था । इस बाबत अब पुलिस ने इस इमारत के मालिक के खिलाफ कानूनी करवाई करने की बात कही है । इस बात का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयानक लगी हो सकती है । क्योंकि चार दिन बाद भी मलबे के नीचे दबे शवों की तलाश के लिए खोजी कुत्तों का भी सहारा लिया जा रहा है । किंतु केवल अवशेष ही बरामद हुए हैं । मिल रहे अवशेषों को फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा जिससे यह पता लगाया जा सके कि बरामद हुए अवशेष कितने लोगों के हैं ।

घटनास्थल पर सत्ता पक्ष व विपक्ष के नेताओं ने दौरा किया और अपने अपने पक्ष रखकर चल दिये। लेकिन अभी तक कोई भी आर्थिक सहायता इनके परिजनों के लिए देने की बात नहीं की गई है।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि शवों की तलाश में जुटी टीम को गैस सिलेंडरों के 8 फ़टे हुए खोल बरामद हुए हैं, जिससे साबित होता है कि आग लगने के समय एक के बाद एक धमाकों का कारण यही गैस सिलेंडर हैं । अवैध रूप से रखे इन सिलेंडरों के कारण ही आग इतनी भड़की मानी जा सकती है, जिसे बुझाने में करीब 8 से 9 घण्टे का समय लगा। इस बाबत भवन मालिक के विरुद्ध कानूनी कारवाई अमल में लाई जाएगी ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा