ड्रग्स तस्करी के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपित मादक पदार्थ के एक मामले में भगोड़ा था और लंबे समय से फरार चल रहा था।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित निखिल (28) तिमारपुर का रहने वाला है और वर्तमान में पालम कॉलोनी के साध नगर इलाके में रह रहा था। इसके खिलाफ थाना भलस्वा डेयरी में मादक पदार्थ का मामला दर्ज है। इस मामले में पहले 400 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी, जिसकी सप्लाई का स्रोत निखिल बताया गया था। रोहिणी कोर्ट की विशेष एनडीपीएस अदालत ने उसे एक मई 2025 को भगोड़ा करार दिया था।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार 16 जनवरी को क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित साध नगर इलाके में आने वाला है। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर सतीश मलिक की देखरेख में विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी निगरानी के बाद आरोपित की लोकेशन ट्रेस कर साध नगर, पालम कॉलोनी में छापा मारा गया, जहां से उसे दबोच लिया गया।

तलाशी के दौरान आरोपित के पास से एक मोबाइल फोन और 4 लाख 34 हजार 300 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि आरोपित दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय एक संगठित गिरोह के लिए हेरोइन की सप्लाई करता था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, निखिल के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि उसके परिवार के अन्य सदस्य भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी