अर्की में आधी रात भड़की आग में एक बच्चे की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

सोलन, 12 जनवरी (हि.स.)। सोलन जिला के उपमंडल अर्की में रविवार की देर रात और सोमवार सुबह करीब पौने तीन बजे बाजार में भड़की आग ने तांडव मचा दिया और चारों ओर हाहाकार मच गया।

इस अग्नि कांड में जहां एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हुई है वहीं दो लोगों के बुरी तरह घायल होने की बात सामने आई है । आग लगने की सूचना मिलते ही सोलन प्रशासन भी हरकत में आया और अग्निशमन विभाग व पुलिस दल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए । शिमला तक से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई हैं ।

इस बाबत जानकारी देते हुए उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि उपमण्डल प्रशासन अर्की को निर्देश दिए है कि अर्की बाज़ार में सोमवार की आधी रात हुए अग्निकांड में राहत एवं बचाव कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।

उन्होंने कहा कि आधी रात के समय करीब 2 बजकर 45 मिनट पर अर्की बाज़ार के एक पुराने भवन में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी । उन्होंने तुरंत ही स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों के निर्देश दिए।

अर्की अग्निशमन विभाग के साथ-साथ ज़िला शिमला के बालुगंज, ज़िला सोलन के बनलगी और अम्बुजा सीमेंट कम्पनी के अग्निशमन वाहनों को तुरंत घटना स्थल की ओर रवाना किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि अग्निशमन वाहनों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अग्नि को फैलने से रोका गया और यह प्रयास किया गया कि नुकसान न्यूनतम हो।

उन्होंने कहा कि यह पुराना भवन लकड़ी का बना था और इस कारण आग बहुत तेज़ी से फैली। अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि पर काबू पा लिया गया है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है । लेकिन इस कांड में एक आठ वर्षीय बच्चे प्रियांश की दुःखद मृत्यु हुई है।

उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को फौरी सहायता उपलब्ध करवाई गई है।

ज़िला प्रशासन द्वारा इस अग्निकांड की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस अग्निकांड में दो लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार नागरिक अस्पताल अर्की में किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन को इन्हें समुचित सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

उपायुक्त ने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन तथा प्रशासन एवं पुलिस की टीम घटना स्थल पर है। यह दल पीड़ितों को वस्त्र एवं अन्य सहायता उपलब्ध करवाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा