सोलन, 01 जनवरी (हि.स.)। जिला सोलन के तहत उपमंडल नालागढ़ में नए वर्ष 2026 का स्वागत जोरदार धमाके से हुआ जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है । वीरवार की सुबह करीब 9:40 पर अचानक ही पुलिस थाने से सटी गली में जोरदार धमाका हो गया । धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पुलिस थाने की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि पास में स्थित आर्मी अस्पताल (ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक), मार्केट कमेटी भवन और अन्य इमारतों के शीशे टूटकर चकनाचूर हो गए ।
मौके पर अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में पुलिस कर्मी सतर्क होकर थाने से बाहर भागे और धमाके की वजह जानचने में जुट गए ।
गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई और ना ही कोई घायल हुआ है ।
आर्मी अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. वालिद शाह ने बताया कि वह ओपीडी में बैठे थे जब अचानक धमाके की आवाज सुनाई दी, पूरी धरती हिल गई और उनके हाथ में रखा चाय का कप छूटकर गिर गया। धमाके से अस्पताल की 9 खिड़कियों और दरवाजों के शीशे टूट गए ।
बद्दी के पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर बैरिगेटिंग लगा दी है । फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सैंपल एकत्रित किए हैं ।
पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने कहा कि फोरेंसिक रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद ही धमाके का सटीक कारण पता चलेगा। उन्होंने स्क्रैप डीलर्स को चेतावनी दी कि ऐसी खतरनाक सामग्री न रखें, जिससे जान-माल का नुकसान हो। पुलिस हर दृष्टि से जांच कर रही है ताकि जड़ तक पहुंचा जा सके। फिलहाल कारण अज्ञात है, लेकिन जांच तेजी से चल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा



