सोनीपत: मुरथल जंगल मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, भाई गिरफ्तार

सोनीपत, 01 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत पुलिस ने मुरथल के जंगलों में मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हाईवे के समीप मुरथल गांव के जंगलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

हुई। क्राइम यूनिट कुंडली और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को एक

हिस्ट्रीशीटर बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसके भाई को मौके से गिरफ्तार कर लिया

गया। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और भारी पुलिस बल तैनात

रहा।

पुलिस

को सूचना मिली थी कि मुरथल थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे के पास जंगलों में कुछ बदमाश

छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर क्राइम यूनिट कुंडली और मुरथल थाना पुलिस ने संयुक्त

रूप से इलाके की घेराबंदी कर संदिग्धों को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस टीम जैसे ही

आगे बढ़ी, खुद को घिरा देख हिस्ट्रीशीटर आरोपी समीर मलिक ने पुलिस पर गोली चला दी।

स्थिति

को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें समीर मलिक के पैर में

गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे काबू कर लिया गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए सोनीपत

के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मुठभेड़

स्थल से समीर के भाई साजिद को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया

है कि दोनों आरोपी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। मौके से

एक अवैध हथियार और दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार सितंबर 2025 में

मुरथल थाना क्षेत्र में हुए एक अज्ञात हत्या मामले में समीर मलिक की संलिप्तता पाई

गई थी, तभी से वह पुलिस की पकड़ से बाहर था। मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया

गया है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड और उनसे जुड़े नेटवर्क की गहन जांच कर रही

है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना