रणसी गांव में 40 लाख की ज्वैलरी चोरी घटना नहीं खुली : बाजार बंद रखकर जताया रोष

जोधपुर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। रणसी गांव गांव में हाल ही में हुई ज्वैलरी की दुकान में हुई चोरी की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। प्रशासक सवाई सिंह चम्पावत के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस को ज्ञापन सौंपा। इसमें चोरी के शीघ्र खुलासे की मांग की गई। इसके बाद ग्रामीणों ने जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय का भी घेराव किया। उन्होंने एडीएम को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने कई प्रमुख मांगें रखीं। इनमें हालिया ज्वैलरी दुकान चोरी का त्वरित खुलासा, गांव में नियमित पुलिस गश्त की व्यवस्था, रणसीगांव में पुलिस चौकी की पुन: स्थापना, पूर्व में हुई आधा दर्जन से अधिक चोरियों का पता लगाना और चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन शामिल है।

गौरतलब है कि रणसीगांव के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित एक ज्वेलरी दुकान में कुछ दिनों पहले देर रात चोरों ने सेंधमारी की थी। चोरों ने ताला तोडक़र करीब 40 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुरा ली थी। चोरी की घटना दुकान खुलने पर सामने आई थी, जिससे गांव में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय में गांव और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की कई वारदातें हुई हैं, जिनका अब तक खुलासा नहीं हो सका है। उनका आरोप है कि पुलिस गश्त न होने और चौकी बंद होने से चोर बेखौफ हो गए हैं।

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग उठाई। जोधपुर ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों को शीघ्र पकड़ा जाएगा। वहीं, जिला कलेक्टर कार्यालय के घेराव के दौरान भी प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश