मां ने दो मासूम बच्चों की हत्या की, खुद जहर खाकर जान देने की कोशिश
- Admin Admin
- Jan 11, 2026


भीलवाड़ा, 11 जनवरी (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के मानपुरा कस्बे से रविवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। एक मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े बेटी और बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी और बाद में खुद भी जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के बाद गांव में शोक, आक्रोश और भय का माहौल व्याप्त है।
पुलिस के अनुसार मानपुरा निवासी राजूलाल टेंट व्यवसायी है। रविवार को उसके घर पर मौजूद नहीं रहने के दौरान उसकी पत्नी संजू देवी तेली (35) ने घर के अंदर ही अपनी 10 वर्षीय पुत्री नेहा और 8 वर्षीय पुत्र भेरू पर लोहे के सरिए और धारदार हथियार से सिर व गले पर वार किए, जिससे दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात के बाद संजू देवी ने खुद जहर खा लिया। घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि बच्चों की हत्या के बाद महिला ने अपने पति को फोन कर कहा कि मैंने बच्चों को मार दिया है, मैंने खुद भी जहर खा लिया है। यह सुनते ही राजूलाल ने तत्काल पड़ोसियों को सूचना दी।
पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो घर का गेट अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी भीतर से कोई जवाब नहीं आया, जिसके बाद कुछ लोग छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। अंदर का मंजर देखकर सभी सन्न रह गए। दोनों मासूम खून से लथपथ पड़े थे, जबकि संजू देवी उनके पास बेसुध अवस्था में मिली।
सूचना मिलते ही मांडलगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी घनश्याम मीणा ने बताया कि महिला को तत्काल मांडलगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उपचार के साथ ही महिला को पुलिस हिरासत में लिया गया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संजू देवी लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थी, जिसके चलते वह मानसिक तनाव में थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए भीलवाड़ा से एफएसएल टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए हैं तथा घर से वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।
मांडलगढ़ डीएसपी बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि मामला अत्यंत संवेदनशील है। महिला के बयान उपचार के बाद दर्ज किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद



