भूमि विवाद में अधेड़ महिला की पीट-पीटकर हत्या, ग्राम प्रधान पति समेत अन्य नामजद
- Admin Admin
- Jan 01, 2026

अमेठी, 01 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूरे मोहम्मद नेवाज गांव में भूमि विवाद को लेकर अधेड़ महिला की पीट-पीटकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान शिवपता (55) पत्नी स्वर्गीय छोटेलाल के रूप में हुई है। पुलिस एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ तथा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
परिजनों का आरोप है कि गांव के ग्राम प्रधान के पति मोहम्मद तौकीर, उनके रिश्तेदार बल्लन सहित हर्षवर्धन कोरी, जयवर्धन कोरी पुत्र गोवर्धन कोरी व अन्य लोगों ने मिलकर महिला पर जानलेवा हमला किया। बताया जा रहा है कि मृतका और आरोपितों के बीच पिछले करीब पांच वर्षों से भूमि विवाद चल रहा था। परिजनों के अनुसार, बुधवार को दिन में शिवपता और ग्राम प्रधान के बीच विवाद हुआ था। आरोप है कि इसी रंजिश में शाम के समय ग्राम प्रधान के इशारे पर कई लोगों ने रास्ते में शिवपता को घेरकर बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मरणासन्न हो गईं। सूचना पर पहुंचे परिजन एंबुलेंस की मदद से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शिवपता की मौत हो गई।
मुसाफिरखाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर विवेक कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपित ग्राम प्रधान पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी



