कुफ़री में झगड़े के बाद नेपाली मजदूर की मौत, साथी पर हत्या का केस दर्ज

शिमला, 15 जनवरी (हि.स.)। राजधानी शिमला के टूरिस्ट स्टेशन कुफरी में एक नेपाली मजदूर की हत्या का मामला सामने आया है। घटना बुधवार देर रात रात की है, जब एक कमरे में रह रहे दो नेपाली मजदूरों के बीच विवाद हो गया। झगड़े के बाद एक मजदूर की सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मृतक मजदूर के साथ रह रहे शख्स के ख़िलाफ़ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान नेपाली मूल के राजकुमार के रूप में हुई है। वह भानु भक्त नामक युवक के साथ एक ही कमरे में रह रहा था। भानु भक्त भी नेपाल का रहने वाला है और स्थानीय ठेकेदार के अधीन मजदूरी का काम करता था। दोनों कुफरी के पास पीएचसी क्षेत्र के नजदीक किराये के कमरे में रह रहे थे।

घटना वाली रात दोनों ने साथ में खाना खाया था। इसके बाद किसी बात को लेकर राजकुमार और भानु भक्त के बीच कमरे के अंदर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। कमरे से शोर और चीख-पुकार सुनकर पास में रहने वाले भगत शाही मौके पर पहुंचे। भगत शाही भी नेपाल के जिला जुमला का निवासी है।

जब भगत शाही कमरे के अंदर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि राजकुमार बिस्तर पर पड़ा हुआ था और उसके सिर से खून बह रहा था। उसके सिर पर गंभीर चोटें थीं। वहीं भानु भक्त भी पास में घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। दोनों की हालत गंभीर देख उन्हें तुरंत इलाज के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला पहुंचाया गया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं भानु भक्त का मेडिकल परीक्षण किया गया और उसका इलाज किया गया। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

शिमला पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। यह केस पुलिस थाना ढली में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत दर्ज किया गया है। प्राथमिकी भगत शाही के बयान के आधार पर दर्ज की गई है। मामले की जांच पुलिस थाना ढली के एसएचओ द्वारा की जा रही है। पुलिस झगड़े के कारणों और घटना के पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा