महिला से छीना-झपटी का प्रयास, महिला घायल, आरोपी गिरफ्तार

शिमला, 17 दिसंबर (हि.स.)। शिमला जिले के कोटखाई क्षेत्र में एक महिला से दिनदहाड़े छीना-झपटी के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई, जब महिला अपने बेटे से मिलने के लिए क्षेत्र में आई हुई थी। महिला की हिम्मत और स्थानीय लोगों की तत्परता से आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार यह घटना मंगलवार बाद दोपहर की है। पुनी कला कदायत उर्फ पूनम पत्नी श्वेन कदायत, निवासी नेपाल वर्तमान में मजदूर के रूप में कार्यरत हैं। वह अपने बेटे से मिलने के लिए शुफ़टी कुफर बाग आई थीं। जब वह खलटू नाला क्षेत्र में थीं, तभी एक अज्ञात युवक ने उनका बैग छीनने और गले में पहनी सोने की तिलहरी को छीनने का प्रयास किया और मौके से भागने की कोशिश करने लगा।

महिला ने साहस दिखाते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया। खुद को छुड़ाने के लिए आरोपी नेपाली युवक ने महिला के दोनों गालों और छाती पर दांतों से काट लिया। इससे महिला को चोटें आईं और वह जख्मी हो गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को दबोच लिया। लोगों ने उसे रेलिंग से रस्सी से बांध दिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि महिला का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

इस संबंध में पुलिस थाना कोटखाई में भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 115(2) और 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला अरुण कुमार निवासी भदन्त, डा साया चपरों, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा