नौकरी लगवाने के नाम पर जेवरात और 25 हजार ऐंठे, अब फोन नहीं उठा रहा
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
जोधपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। शहर के माता का थान स्थित मगरापूंजला में एक युवक नौकरी लगवाने का झांसा देकर आभूषण और 25 हजार रूपए की ठगी कर ली गई। अब परिचित उसका फोन नहीं उठा रहा है। मामला गत साल अपे्रल का है। पीडि़त ने कोर्ट से मिले इस्तगासे से पुलिस में रिपोर्ट दी है।
थानाधिकारी शफीक मोहम्मद ने बताया कि मगरा पंूजला माता का थान निवासी विजेंद्र कुमार पुत्र भंवरलाल बंजारा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि गत साल अपे्रल माह में उसकी पहचान मोनू बंजारा और अनिल शर्मा से हुई थी। इन लोगों ने उसको नौकरी लगवाने की बात की थी। जिसके बदले में पैसे मांगे थे। तब उसने पैसों के जुगाड़ के लिए अपनी पत्नी के आभूषण और 25 हजार रूपए दिए थे। उन लोगों ने एक महिने में नौकरी का अपाईमेंट लेटर देने को कहा था। मगर बाद में टालमटोल जवाब देने लगे। काफी समय बीतने के बाद भी नौकरी नहीं लगवाई और रकम को हड़प कर लिया। अब उन लोगों ने फोन भी उठाना बंद कर दिया है। पुलिस ने धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



